उत्तर प्रदेश: सावन के आखिरी सोमवार पर नागेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखने को मिला आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य

KNEWS DESK – सावन के आखिरी सोमवार को प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस विशेष दिन पर भक्तों ने भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा में श्रद्धा पूर्वक भाग लिया।

शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आपको बता दें कि सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्त सुबह की पहली किरण से ही शिव मंदिरों की ओर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे, जिससे मंदिर प्रांगण में लंबी कतारें लग गईं। भक्तों की भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर के बाहर सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनें में खड़े रहें। मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शिव भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव को जल अर्पित करने और पूजा-अर्चना की |

Sawan 2023: ओंकारेश्वर में सोमवार को निकलेगी भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर  की महासवारी - Sawan 2023 Mahasavari of Lord Omkareshwar and Mamleshwar will  be held in Omkareshwar on Monday

कई वर्षों में एक दुर्लभ संयोग

पुजारी चंदन तिवारी ने बताया कि इस बार सावन का महीना सोमवार से शुरू हुआ था और सोमवार को ही इसका समापन भी हुआ, जो कई वर्षों में एक दुर्लभ संयोग है। उन्होंने इस विशेष अवसर की धार्मिक महत्वता को साझा किया और भक्तों को इस दिन का महत्व समझाया।

वहीं एक श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने इस पावन अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और आशा व्यक्त की कि कोलकाता में हाल ही में हुए हादसे की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा, “हमारी पूजा और प्रार्थना सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि सुरक्षा और शांति की भी कामना है।”

Lucknow News: Flood Of Shiva Devotees In Mahadeva, Devotees Are Chanting  Since Midnight - Amar Ujala Hindi News Live - Lucknow News :महादेवा में आधी  रात से शिवभक्तों का सैलाब, रामनगरी में

सावन सोमवार हिंदुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन

सावन सोमवार हिंदुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि पूरे सावन माह को भगवान शिव की आराधना का विशेष समय माना जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और गहरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं। इस धार्मिक अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह और आस्था साफ देखी जा सकती थी।

About Post Author