उत्तर प्रदेश: कानपुर में पानी निकासी की समस्या से नाराज विधायक महेश त्रिवेदी, कंपनी अधिकारी को दी चेतावनी

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के कानपुर में किदवई नगर सीट से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने इलाके में पानी निकासी का काम देख रही कंपनी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।

Where there water I will make a rooster by wearing garland shoes BJP MLA mahesh trivedi harsh words VIDEO viral जहां पानी भरा है वहां जूते की माला पहनाकर मुर्गा बनवाऊंगा...भाजपा विधायक

आपको बता दें कि यूपी के कानपुर में किदवई नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश त्रिवेदी ने इलाके में पानी निकासी का काम देख रही कंपनी के अधिकारी को जमकर फटकारा| उन्होंने बैठक के दौरान इलाके में पंपिंग स्टेशन चला रही कंपनी के सीईओ से भी फोन पर बात की। उन्होंने पानी भरने की समस्या का हल न कर पाने को लेकर कंपनी को चेतावनी भी दी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश से कई जगह जलभराव होने से लोग परेशान हैं| पिछले दिनों हुई बारिश से कानपुर के जूही-खलवा अंडरपास ​​​​​​के नीचे पानी भर गया है| जिसके चलते रास्ता बंद है| लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है|

विधायक महेश त्रिवेदी ने कंपनी अधिकारी से कहा कि अगर इलाके में पानी भरने की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे उनसे सबके सामने कान पकड़वाकर माफी मंगवाएंगे। महेश त्रिवेदी ने बताया कि इलाके में पानी भरने से जुड़ी समस्याओं की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author