KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब किदवई नगर स्थित चर्चित “40 दुकान मार्केट” में भीषण आग लग गई। आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। चंद मिनटों में आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते सात दुकानें जलकर खाक हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की शुरुआत एक अवैध रूप से संचालित घड़े, मटके और कूलर की दुकान से हुई, जहां संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी उठी और आस-पास की दुकानों को अपनी लपटों में ले लिया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि दुकानों में सो रहे लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में मटके, प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फिलहाल आग के असली कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में इस हादसे के बाद गहरी चिंता और नाराजगी है, खासकर उन दुकानों को लेकर जो अवैध रूप से चलाई जा रही थीं और जिनमें सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं थे। प्रशासन ने प्रभावित व्यापारियों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, रवि पुष्य योग में गूंजे ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारे