उत्तर प्रदेश: आबकारी आयुक्त के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब की बरामद

रिपोर्ट – राहुल शर्मा

उत्तर प्रदेश – लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर पीलीभीत में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की और मौके पर 100 लीटर लहन को किया नष्ट।

आपको बता दें कि पीलीभीत में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली के प्रवर्तन दल की टीम के बीएस यादव,प्रदीप कुमार, मनीष कुमार,शैली शर्मा सहित थाना बिलसंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों के नवदिया रामपुर,मीरपुर हर्रायपुर,लिलहर,रामपुर अमृत और थाना बीसलपुर के गोवल पतिपुरा गांव में छापामार कार्रवाई की |

एक आरोपी को गिरफ्तार कर किया केस दर्ज

टीम ने जहां से एक आरोपी राणा प्रताप को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 100 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया । बरेली परिवर्तन दल और पीलीभीत के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

About Post Author