उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर बिफरे वकील, दी तालाबंदी की चेतावनी

रिपोर्ट – अश्विनी मिश्रा

उत्तर प्रदेश – चंदौली जनपद की सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए| अधिवक्ता शैलेंद्र पांडे के ऊपर फर्जी तरीके से गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार से तालाबंदी करने की चेतावनी दी है|

आपको बता दें कि सकलडीहा तहसील में अधिवक्ता का कार्य करने वाले समाज सेवी धरहरा गांव के निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र पांडे कवि को पुलिस ने 2 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है| इसको लेकर अधिवक्ताओं में बेहद रोष है। अधिवक्ताओ ने शुक्रवार से तहसील में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार और आन्दोलन करने की चेतावनी दी है|