उत्तर प्रदेश: कलयुगी बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर की हत्या, कुर्ते में लपेट कर बाग में फेंका सर

रिपोर्ट – दीपक कुमार

उत्तर प्रदेश – शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बल्ला मजरा में एक सनकी किस्म के युवक ने अपने ही पिता की गर्दन काटकर सनसनी फैला दी। घटना के समय पिता खेत मे पानी चला रहा था। वहीं सामने ही सदाकत के बाग में इस कलयुगी बेटे ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया । इतना ही नहीं घटना के बाद कातिल पुत्र ने पिता का कुर्ता निकाल कर उसमे पिता का सर लपेट कर करीब 400 मीटर दूर आदिल के बाग में फेंक दिया। सामने ही सदाकत के बाग में कलयुगी एवं कातिल बेटे ने घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत जिले के पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे । फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया।‌

Murder In Shamli: Son Killed His Father By Chopping Him With A Shovel -  Amar Ujala Hindi News Live - Murder In Shamli:बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर  की हत्या, किए

कपड़ों में ही सर को लपेट कर फेंका

बता दें कि शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के बल्ला मजरा गांव का निवासी करीब 55 वर्षीय फजलुर रहमान सुबह 10 बजे खेत में पानी चलाने गया था कि कुछ ही देर बाद उसका छोटा बेटा जुनैद आयु करीब 20 वर्ष भी मौके पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार पहले अपने पिता के सर में फावड़ा मार दिया और उसके जमीन पर गिरने के बाद फावड़े से ही उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। कातिल बेटे की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई अपने पिता के सारे कपड़े भी उतार कर पूरी तरह नग्न कर दिया और उसके कपड़ों में ही सर को लपेट कर करीब 400 मीटर आगे हाजी इदरीश के खेत में फेंक दिया।

Shamli News | son killed father | Murder Case | Crime News | UP Police |  Newstrack UP News | न्यूज़ ट्रैक | UP News | यूपी न्यूज़ | उप्र न्यूज़ |

मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इसके बाद कातिल ने 12 में नहाकर कपड़े भी बदल लिए और साथियों में के बीच खड़ा हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया । सूचना पर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार आदि अधिकारियों ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

About Post Author