रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी
हमीरपुर – बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर मेंचिलचिलाती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान है और आसमान से आग बरस रही है। अधिकतम तापमान 46 व न्यूनतम 31 डिग्री रहा | शरीर को झुलसा देने वाली लू और गर्म हवाओं के कारण ज्यादातर लोग घरों में घरों में ही रहकर धूप से बचने का प्रयास कर रहे हैं | बाहर निकले वाले लोग गर्मी से बचाव करते नजर आ रहे हैं | भीषण गर्मी के चलते कूलर व पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
मौसम विभाग में कई जगह रेड अलर्ट किया जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और राज्य के कई जिलों में पर 48 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, मथुरा समेत कई स्थानों पर आगामी 24-48 घंटों के दौरान लू से भीषण लू चलने का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले 24-48 घंटे और भारी हो सकते हैं| नौतपा में गर्मी बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे है | ऐसे में बिजली भी दगा दे रही है। मजबूरी में बाहर निकले लोग पूरी तरह शरीर को ढके हुए नजर आए।
शीतल पेय पदार्थों के स्टालों में देखने को मिल रही भीड़
भीषण गर्मी से आमजन बेहाल हैं प्रतिदिन पारा बढ़ रहा है। धूप की तपिश और गर्मी का असर शहर की सड़कों पर साफ दिख रहा है। गांव , कस्बे और शहर लोगो गर्मी से बचाव के लिए गन्ने का जूस, लस्सी, आम जूस पीते नजर आ रहे है, वहीं शीतल पेय पदार्थों के स्टालों में भीड़ देखने को मिल रही है | वहीं स्वास्थ्य विभाग भी गर्मी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है |