रिपोर्ट – पुरुषोत्तम दुबे
उत्तर प्रदेश – यूपी के जनपद सिद्धार्थनगर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई| दोनों पक्षों के बीच पानी को लेकर हुए इस विवाद में मारपीट के दौरान एक महिला कि मौत हो गई| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट
खबर जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के गांव जीवा का है जहां दो पक्ष नाली के पानी बहने को लेकर आमने सामने आ गए | जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। आपको बता दें जीवा गांव में नाली के पानी को बहने को लेकर उपजे विवाद ने आज खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों को चोट आई तो दूसरे पक्ष की बुजुर्ग महिला को चोट लगने मौत हो गई ।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं परिजनों ने सभी को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी लाया, जहां पर डॉक्टर ने एक महिला की मृत्यु होने की पुष्टि की डॉक्टर ने बताया कि आज सुबह मारपीट की घटना में एक महिला को लाया गया था जो जीवा गांव की रहने वाली है, जिसे इलाज के लिये देखा तो वह पहले से ही मृत थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल से कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पानी के विवाद में हुई मारपीट
वहीं मृतका के पुत्र ने बताया की पानी के विवाद में पड़ोस की तीन महिलाओं ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर मारपीट की| जिससे मेरी मां की मौत हो गई पिछले 15 दिनों से पानी को लेकर विवाद चल रहा था