रिपोर्ट- सतीश गुप्ता
उत्तर प्रदेश – फर्रुखाबाद जनपद के फैजबाग स्थित प्रदीप मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने अचानक छापामारी कर दो नकली औषधियां बरामद कर जांच हेतु तीन संदिग्ध औषधियों के संग्रहित नमूने किए।
मेडिकल स्टोर से नकली औषधियां बरामद
बता दें कि फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी वी.के सिंह व अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा नकली एवं निम्नमानक औषधि की बिक्री पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत फैज़बाग स्थित प्रदीप मेडिकल स्टोर पर अचानक छापामार कार्रवाई कर बारीकी से जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल के दौरान उक्त मेडिकल स्टोर से दो नकली औषधियां बरामद की गई।
इसके संबंध में असम गवर्नमेंट के औषधि निरीक्षक द्वारा संबंधित निर्माता फॉर्म प्रगति रेमेडीज की लाइसेंस कंपनी ना होने की सूचना पहले से ही प्राप्त थी|
संदिग्ध औषधियों के नमूने भरे
बरामद हुई औषधियों में से नियमानुसार तीन संदिग्ध औषधियों के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा नमूने भरे गए। जिन्हें जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया| साथ ही औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक को चेतावनी दी गई कि किसी प्रकार की बिना बिल की दवाइयों का क्रय- विक्रय नहीं करेगा| साथ ही मेडिकल स्टोर पर लगा 90 प्रतिशत बचत का बोर्ड उतरवाया गया।
जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा
औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक को निर्देश दिया गया कि इस प्रकार के बोर्ड नहीं लगेंगे। के न्यूज रिपोर्टर सतीश गुप्ता द्वारा छापामारी के बाबत वार्ता करने पर औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान प्रदीप मेडिकल स्टोर से तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित किए गए है। जिन्हें जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है। नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा|