उत्तर प्रदेश: डीएम जालौन ने छात्र, छात्राओं को मतदान करने को लेकर किया जागरुक

रिपोर्टर – माजिद अरमान

जालौन – उत्तर प्रदेश के जालौन में लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है, इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दयानन्द वैदिक महा विधालय के परिसर में रंगोली एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं व जिले के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर जागरुक किया ।

लोकतंत्र में मतदान को सबसे बड़ा पर्व

आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है| देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनैतिक दल जीत के लिए जनता को मनाने में लगे | जनता की असली ताकत मतदान ही होता है | यही वजह है कि लोकतंत्र में मतदान को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है|

अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर किया जागरुक 

इसी क्रम में जालौन जिला अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दयानन्द वैदिक महा विधालय के परिसर में रंगोली एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं व जिले के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरुक किया और आने वाली बीस मई को शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान करने की बात कही ।

About Post Author