KNEWS DESK – अमरोहा के गंगा तिगरी घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को भव्य बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी अब गंगा किनारे जाकर निरीक्षण करने लगे हैं | आज जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने ट्रैक्टर पर बैठकर गंगा तिगरी घाट पर लगने वाले जगह का निरीक्षण किया | 2 नवंबर तक मेले की पूर्ण तैयारी करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं|
आपको बता दें कि अमरोहा के गंगा तिगरी घाट पर ऐतिहासिक गंगा स्नान का मेला लगता है | जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने आगामी गंगा मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर पूरे मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेला भव्य और दिव्य होना चाहिए, और सभी अधिकारियों को 2 नंबर तक सभी तैयारियाँ पूरी करने का निर्देश दिया। मेले को भव्य बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं|
जिलाधिकारी ने कहा, “श्रद्धालुओं के आने पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। हमें श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करनी हैं, इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें।” उन्होंने रोड निर्माण, टिन फेंसिंग, मचान और वैरिकेडिंग की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पर नाराजगी व्यक्त की और 2 नंबर तक अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही घाटों में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और प्रत्येक घाट का नाम अलग-अलग रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि 30 तारीख को पुनः निरीक्षण किया जाएगा और सभी प्रभारी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले में अधिक से अधिक शौचालय बनाए जाएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम को भी निर्देशित किया गया कि मेले में जल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और अधिक से अधिक नल लगाए जाएं। जल निगम के कार्य में धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए गए।