KNEWS DESK – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ढाई लाख ओबीसी छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति राशि भेजेंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा-9 और कक्षा-10 के छात्रों को लाभ पहुंचाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर इन छात्रों की छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। यह पहल ओबीसी समुदाय के छात्रों को आगे बढ़ने और शिक्षा प्राप्त करने में मदद देने के उद्देश्य से की गई है।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई विशेष योजनाओं की घोषणा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए समर्पित प्रयासों को और गति देना है। इस अवसर पर 325 विद्यार्थियों को डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय से टैबलेट प्रदान किये जाएंगे, जो उनके शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सहायक होंगे। इसके अलावा, दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कृत्रिम सहायक उपकरण का वितरण
सीएम योगी ने दिव्यांगजन विभाग के विशेष विद्यालयों के कक्षा-10 और कक्षा-12 के टॉपर 46 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। दिव्यांगजनों के लिए इस कार्यक्रम में 40 लोगों को कृत्रिम सहायक उपकरण भी दिए जाएंगे। इन उपकरणों में ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, वॉकिंग स्टिक, सुनने की मशीन और व्हीलचेयर जैसी महत्वपूर्ण सहायक सामग्री का वितरण भी किया जायेगा। पिछली बार मार्च में ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की गई थी, जबकि इस बार दिसंबर में ही उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आए और वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।