उत्तरप्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए करेंगे जनसभा

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में आयोजित की जाएगी, जो कि मुख्यमंत्री का इस विधानसभा क्षेत्र में पहला दौरा होगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री अन्य दो ब्लॉकों का दौरा कर चुके हैं और अब तीसरे ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रदेश सरकार के कई प्रमुख मंत्री भी जनसभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। इनमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी धर्मेंद्र सिंह मंच पर उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री की यह सभा अधिसूचना जारी होने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पहली सभा होगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी के लिए बृहस्पतिवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच की साज सज्जा, टेंट, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, आवागमन मार्ग, पेयजल की व्यवस्था और हेलीपैड सहित अन्य आवश्यकताओं का भी जायजा लिया।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि उपचुनाव के मद्देनजर सभी प्रभारी मंत्री लगातार मंडल और शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, ताकि हर बूथ से अधिक से अधिक लोग जनसभा में भाग ले सकें। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह जनसभा प्रदेश के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के विकास कार्यों और योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देंगे और पार्टी के प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील करेंगे। इस सभा को लेकर स्थानीय प्रशासन और भाजपा संगठन द्वारा पूरी तैयारी की गई है, ताकि यह आयोजन सफल और यादगार बने।

ये भी पढ़ें-   दिल्ली: मादीपुर में राहुल गांधी की रैली, कांग्रेस की वापसी की रणनीति पर जोर