प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि कुम्भवाणी चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई तक पहुंचेगा, बल्कि दूरदराज के गांवों तक महाकुम्भ की आध्यात्मिक संदेश को प्रसारित भी करेगा। इन दूरदराज के गांवों के बहुत से लोगों की यहां आने की इच्छा होने के बावजूद इस आयोजन में पहुंचने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह चैनल दूरदराज के इन समुदायों तक महाकुम्भ को लेकर सभी प्रासंगिक सूचना पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ की भव्यता का अनुभव और इसकी समझ को दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के प्रयास किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी लोक परम्पराओं और संस्कृति से लोगों को जोड़ने का पहला माध्यम था। उन्होंने अपने बचपन की स्मृतियों को लेकर बताया कि वे आकाशवाणी पर रामचरित्र मानस के प्रसारण को नियमित रूप से सुना करते थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रसार भारती ने कुम्भवाणी के जरिए महाकुम्भ के महत्व को बहुत ही सुन्दर तरीके से अपने प्रसारण में समाहित किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जाति, पंथ और भेदभाव से परे है और महाकुंभ एकता का संदेश फैलाता है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कुम्भ मंगल धुन का भी शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन वर्चुअली शामिल हुए और इस रेडियो चैनल के शुभारम्भ के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी, आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद, डी.डी. न्यूज की महानिदेशक प्रिया कुमार और कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।