रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश – हमीरपुर जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे 2024 जन वृक्षारोपण की शुरुआत भाजपा मंत्री राकेश सचान ने पौधारोपण कर की। भाजपा मंत्री ने कनोटा क्षेत्र में वृक्षारोपण कर शुरुआत की । कार्यक्रम के दौरान आए हुए लोगों को पौधे वितरित किए गए। हर एक व्यक्ति से एक-एक पौधा लगाने की अपील की गई।
75 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
आपको बता दें कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिले के आला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पौधारोपण के दौरान मंत्री राकेश सचान ने बताया कि जिले को 75 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है| डीएम से लेकर सारे विभाग के अधिकारियों को पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। पौधे लगाने से बड़ी चुनौती पौधे बचाने की होती है, जिसको लेकर समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी।
भाजपा के लोगों को भी इस बार किया गया शामिल
पौधारोपण अभियान में प्रशासन के अलावा भाजपा के लोगों को भी इस बार शामिल किया गया है। बूथ स्तर पर भी वृक्षारोपण अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश शासन का उद्देश्य है कि प्रदेश हरा भरा हो।