रिपोर्ट- मनीष अवस्थी
उत्तरप्रदेश- उत्तर प्रदेश के रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वॉल पेंटिंग में बने मुख्यमंत्री के चेहरे पर कुछ शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही कुछ देर में चर्चा का केंद्र बन गया जैसे ही इस वीडियो की जानकारी सरकारी महकमे के आलाधिकारियों को लगी उनकी सांसे अटक गई आनन- फानन दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव में जागरूकता फैलाने के लिए विभाग द्वारा दीवारों पर स्लोगन लिखवाया गया था। साथ ही उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो भी बनाई गई थी लेकिन किसी शरारती तत्व ने उस फोटो पर कालिख पोत दी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोगों में चर्चा का केंद्र बन गया। बात अधिकारियों के बीच पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए आनन- फानन दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ें- पंजाब: कीरतपुर-सुंदरनगर फोरलेन तैयार, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन