उत्तर प्रदेश: अग्निवीर की ड्यूटी के दौरान सिर में गोली लगने से मौत, परिजनों ने सरकार से की मजिस्ट्रियल जांच की मांग

रिपोर्ट – कृष्ण कांत

उत्तर प्रदेश – बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाले एयरफोर्स की आगरा यूनिट में तैनात अग्निवीर के जवान श्रीकांत चौधरी की ड्यूटी के दौरान सिर में गोली लगने से हुई मौत के बाद परिजनों ने सुसाइड की घटना से  इनकार किया है| परिवार वालों का कहना है कि यह हादसा नहीं उसके साथ कुछ गलत हुआ है और अधिकारी घटना को मैनुपुलेट कर रहे है| उन्होंने सरकार से मामले की सीबीआई और मजिस्ट्रियल सहित उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पार्थिव शरीर के दाह संस्कार में जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे उन्हें खासा दुख है।

संदिग्ध परिस्थियों में सिर पर गोली लगने से हुई मौत 

आपको बता दें कि बलिया के थाना रेवती के गांव नारायणपुर के रहने वाले 22 वर्षीय श्रीकांत चौधरी पुत्र मंजी चौधरी डेढ़ वर्ष पूर्व अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में आगरा वायुसेना परिसर में तैनात थे। तीन तारीख मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे श्रीकांत ने परिसर में ड्यूटी के दौरान की देर रात को अग्निवीर के जवान की संदिग्ध परिस्थियों में सिर पर गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों की माने तो श्रीकांत की शादी भी नहीं हुई थी, वह जुलाई 2022 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था और उस पर कोई भी आर्थिक या मानसिक बोझ नहीं था|एक दिन पहले ही बातचीत हुई थी। परिवार के लोगों से बातचीत में वह सामान्य लग रहा था, वह किसी हालात में सुसाइड नहीं कर सकता। इस मामले की magistratial जांच होनी चाहिए। परिजनों के मांग करने के बाद भी उन्हें न तो घटना स्थल पर जाने दिया गया, न ही CCTV दिखाया गया।

सेना के अधिकारियों ने मौके पर ले जाने से किया मना

श्रीकांत के पिता ने बताया कि शहीद श्रीकांत को सेना में जाने का बड़ा जुनून और जोश था, वह देश के लिए जीना मरना चाहता था। उसका बेटा किसी कीमत पर आत्महत्या नहीं  कर सकता| उनको न्याय का इंतजार है। शहीद के रिश्तेदार की माने तो जब उनकी डेड बॉडी लेने आगरा पहुंचे तो, उन्होंने घटना स्थल पर जाने और CCTV देखने की मांग की, तब सेना के अधिकारियों ने मौके पर ले जाने से मना कर दिया|

घटना सीसीटीवी कवरेज के बाहर हुई 

अधिकारियों ने बताया कि घटना सीसीटीवी कवरेज के बाहर हुई हैं। मामले की जांच चल रही है, टीम भी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सब कुछ बता दिया जाएगा। वहीं मृतक अग्निवीर के रिश्तेदारों ने कहा कि अधिकारी घटना को मैनिपुलेट कर रहे है और मामले की हर एंगेल से जांच होनी चाहिए। यह सुसाइड नहीं उसके साथ कुछ गलत हुआ है। वहीं समाजसेवी सुनील मिश्रा ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की हैं।

About Post Author