UPSSSC ने जारी किया परीक्षा परिणाम, 4613 अभ्यर्थी हुए सफल….

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की स्वास्थ्य विभाग के 1148 पदों व उद्यम एवं प्रोत्साहन निदेशालय के 114 पदों पर वर्ष 2022 से चल रही भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण (टाईपिंग परीक्षा) का परिणाम देर शनिवार देर रात जारी कर दिया है।  इस भर्ती परीक्षा के परिणाम का अभ्यर्थी लगातार बेसब्री से  इंतजार कर रहे थे और समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से परिणाम जारी करने की माँग कर रहे थे। इस परिणाम में आयोग ने 4613 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।

आपको बताते चले कि आयोग ने विज्ञापन संख्या 08/परीक्षा/2022 की लिखित परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित की थी, जिसमें15174 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जिसके बाद दिसंबर 2024 को टंकण परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 15147 अभ्यर्थी को टंकण परीक्षा के लिए बुलाया था। टंकण परीक्षा में 8956 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें आयोग ने 4613 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए 4343 को असफल घोषित कर दिया। इस टंकण परीक्षा में 6218 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का अभिलेख परीक्षण जल्द आयोजित किया जा सकता है व अंतिम परिणाम मई में जारी किया जा सकता है।