प्रसूता की मौत पर हंगामा, पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी

रिपोर्ट- मनीष अवस्थी

रायबरेली-  रायबरेली ऑपरेशन के बाद नवजात की मां की मृत्यु होने से जहां परिजनों में हड़कंप मच गया वहीं अस्पताल प्रशासन कन्नी काटते हुए देखा गया। ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही प्रसूता की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफा दफा करने में जुट गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित गीता शर्मा नर्सिंग होम का यह मामला है। आपको बता दें कि गीता शर्मा नर्सिंग होम इसके पहले भी कई बार विवादों के घेरे में रह चुका है। इसके पहले भी बच्चों की मौत के बाद परिजन अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं। बताते चलें कि गहरौली गांव की रहने वाली अनीता सिंह को परसों के लिए गीता शर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे के ज्यादा स्वस्थ होने के कारण ऑपरेशन की बात कही गई। ऑपरेशन के बाद अनीता स्वस्थ थी उन्हें कोई समस्या नहीं थी। अनीता के भाई अनिल सिंह के मुताबिक रात में अनीता सिंह को गैस की समस्या हुई। जब परिजनों द्वारा डॉक्टर और स्टाफ के अन्य लोगों से इसके बारे में कहा गया तो उन सभी ने इसे नॉर्मल बताया और कोई भी डॉक्टर देखने अनीता को नहीं पहुंचा। अनीता की मौत के बाद डॉक्टर गीता शर्मा और उनके स्टाफ के हाथ पांव फूल गए और अपनी गलती छुपाने के लिए अनीता की हार्ट अटैक की बात कहने लगे। फिलहाल, अनिल सिंह ने डॉक्टर भाई स्टाफ कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल संजय त्यागी व अन्य पुलिसकर्मियों ने पुलिसकर्मी मामले को सुलटाने में लग गए। अब देखना यह है कि एक निर्दोष की मौत के बदले में पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या फिर ले देकर मामले को रफा दफा कर देता है।

ये भी पढ़ें-   बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, मजदूर को चाकू मारकर किया घायल

About Post Author