यूपी STF ने RO-ARO और UP Police Bharti पेपर लीक मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी और लग्जरी गाड़ी बरामद

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय 

उत्तर प्रदेश – यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा, RO-ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी की STF ने चार  शातिर युवकों को अरेस्ट किया है, शातिर युवकों के पास से भारी मात्रा में नगद ₹02 लाख 2हजार, 450रूपया, 09 मोबाइल, लग्जरी गाड़ी हुंडई वरना कार और फोर्ड ईको स्पोर्ट कार व महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए है।

लखनऊ के वृंदावन कालोनी के पास से सभी को किया अरेस्ट

आपको बता दें कि STF ने सभी आरोपियों को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया | जिसके बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को लिखा- पढ़ी कर न्यायालय पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। यूपी STF ने इन सभी आरोपियों को लखनऊ के वृंदावन कालोनी के पास से अरेस्ट किया है|

पुलिस ने सभी को न्यायालय में किया पेश 

यूपी STF ने शरद कुमार सिंह निवासी चुनार जनपद मिर्जापुर, अभिषेक शुक्ला राजा बाग लखनऊ, कमलेश पाल झूंसी प्रयागराज, अर्पित विनीत जसवंत म्योराबाद कैंट प्रयागराज को अरेस्ट किया है | टीम ने सभी आरोपियों के पास से नगद 02लाख, 2हजार, 450,रूपया, 09 मोबाइल, लग्जरी गाड़ी हुंडई वरना कार और फोर्ड ईको स्पोर्ट कार व महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.