रिपोर्ट – शिवा शर्मा
लखनऊ – यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश व अलग-अलग राज्यों से कई अभ्यर्थी परीक्षा देने के केन्द्रो पर पहुंचे जहाँ उन्होंने पहली पाली की परीक्षा देकर निकले और अपना अनुभव साँझा किया|
डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया कई परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मे 66,244 पदों की भर्ती के लिए आज से परीक्षाएं शुरू हो गयी है| पूरे प्रदेश मे सिपाही की भर्ती की परीक्षा देने के लिए यूपी के 75 ज़िलों मे 2385 केंद्र बनाये गए | परीक्षा को सम्पूर्ण कराने के लिए पुलिस विभाग और जिला प्रशासन एक जुट होकर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर रहें है| वहीं अगर लखनऊ की बात की जाए तो लखनऊ के 113 परीक्षा केन्द्रो में जिसमे दो दिवसीय 4 पालियों में 2,74,944 अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे| खुद सूबे के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को जायज़ा लिया | प्रशांत कुमार ने बताया की शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं चल रही है| परीक्षा मे सेंधमारी करने फिराक मे अलग-अलग जगह से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है|
अभ्यर्थियों ने बाहर आकर अपने अनुभव को किया सांझा
परीक्षा केन्द्रो पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक चलकर ख़त्म हुई | कई अभ्यर्थियों ने बाहर आकर अपने अनुभव को सांझा किया | उनका कहना था की पहली पाली की परीक्षा में उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा | ऐसे में उनकी परीक्षा सफलतापूर्ण संपन्न हुई | ये वो परीक्षार्थी है जो न सिर्फ यूपी से बल्कि कई परीक्षार्थी बिहार, हरियाणा, झारखण्ड, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब से आये हैं|
शासन-प्रशासन ने किये कड़े इंतज़ाम
पुलिस भर्ती की परीक्षा में नक़ल विहीन परीक्षा के लिए शासन-प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किये | इस बार तो हर केंद्रों पर ब्लूटूथ जैमर भी लगाए गए हैं | परीक्षा मे सभी पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|