यूपी: कुठौंद थाना प्रभारी ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस

KNEWS DESK- जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (45) ने शुक्रवार देर रात अपने सरकारी आवास में सर्विस पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के तुरंत बाद थाने में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में उन्हें जालौन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, गोली चलने की आवाज के कुछ ही पल बाद थाना प्रभारी के कमरे से एक महिला सिपाही तेजी से भागते हुए निकली थी। इस बात ने पूरे थाने और आसपास चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस पर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। आत्महत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की गहन जांच कराई जा रही है।”

मूल रूप से गोरखपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार राय वर्ष 2023 में जालौन जनपद में तैनात हुए थे। शुरुआत में उन्हें जिला पुलिस का मीडिया सेल सौंपा गया था। इसके बाद वे कोच कोतवाली और उरई कोतवाली में लंबे समय तक रहे। 21 अगस्त 2024 को उनका तबादला कुठौंद थाने पर प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया गया था।

सहकर्मियों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे अरुण कुमार राय क्षेत्र भ्रमण से लौटे थे। सामान्य रूप से थाने आए, फिर अपने आवास के कमरे में चले गए। कुछ देर बाद तेज धमाके की आवाज आई। जब पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे तो वे कुर्सी पर झुके हुए खून से लथपथ मिले। पिस्टल उनके हाथ के पास ही गिरी थी।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट बरामद होने या न होने की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के साथ-साथ पुलिस जांच चल रही है।

जालौन पुलिस लाइन में उस रात मातम पसरा रहा। कई पुलिसकर्मी सदमे में हैं। आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट से कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *