KNEWS DESK- शुक्रवार को होने वाली अलविदा कि नमाज को लेकर पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। शासन की तरफ से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को एहतियात बरतने व उपद्रवियों से निपटने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। अलविदा की नमाज को लेकर यूपी के सबसे अतिसंवेदनशील संभल में किसी भी अनहोनी को रोकने व उससे निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है।

जहां अलविदा की नमाज से एक दिन पहले गुरूवार रात को संभल में पुलिस ने उच्चाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर एहसास कराया कि हर उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस तैयार हैं, वहीं पूरे शहर की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जारी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैल सके।
संभल में पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी के साथ-साथ शहर को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है इस दौरान सिविल पुलिस, RRF व RAF की तैनाती हर मस्जिद के बाहर रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा नमाजियों को न हो सके और अशांति न फैल सके। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि सड़क व घरों पर छत पर किसी भी कीमत पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। अगर कोई नियमों का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि संभल की सुरक्षा में 3 ड्रोन कैमरे, 2 एएसपी, 4 सीओ, 7 कंपनी RRF (रैपिड रिएक्शन फोर्स), 3 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी RAF , 16 मजिस्ट्रेट व निगरानी के लिए लेखपाल व कानूनगो को लगाया गया है।