KNEWS DESK- देश की पहली एआई-ऑगमेंटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (सीयू यूपी) ने उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 21 मल्टीडिसिप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम्स लॉन्च किए हैं। इन कार्यक्रमों के साथ सीयू यूपी उत्तर प्रदेश को रिसर्च-इंटेंसिव एजुकेशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

सीयू यूपी ने इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी, डेटा साइंस, मैनेजमेंट, लॉ और लिबरल आर्ट्स सहित 21 एआई-ड्रिवन डिसिप्लिन्स में पीएचडी प्रोग्राम्स शुरू किए हैं। जनवरी 2026 बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
ग्लोबल फैकल्टी और हाई-एंड रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर
यूनिवर्सिटी में पहली बार पीएचडी स्कॉलर्स को हाई-एंड रिसर्च लैब्स, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एप्पल विज़न प्रो लैब, एआई-एमएल रिसर्च सेंटर और क्विक हील साइबर डिफेंस हब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही स्कॉलर्स को विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
फुल-फंडेड प्रोजेक्ट्स और फेलोशिप
सीयू यूपी योग्य छात्रों को 35,000 रुपये प्रतिमाह फेलोशिप प्रदान करेगी। स्कॉलर्स को नेशनल और इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशन, पेटेंट फाइलिंग और इंडस्ट्री व सरकारी संस्थानों के साथ फंडेड रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम करने के अवसर मिलेंगे।

प्रवेश प्रक्रिया
पीएचडी में प्रवेश चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट (C.U.R.A.T) के माध्यम से होगा। वहीं NET/GATE/GPAT/M.Phil योग्य उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम से छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन, इंटरव्यू और रिसर्च प्रपोजल शामिल है।
सीयू यूपी बनेगा फ्यूचर रिसर्च का केंद्र
इस अवसर पर सीयू यूपी के रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव ने कहा कि एआई-ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी होने के नाते सीयू यूपी रिसर्च स्कॉलर्स को फ्यूचर-ओरिएंटेड रिसर्च का अनूठा प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी। यूनिवर्सिटी ने दुनिया की 20 से अधिक टॉप क्यूएस रैंक्ड यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू किए हैं, जिससे ग्लोबल रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।

यूपी के विकास से जुड़े विषयों पर विशेष फोकस
सीयू यूपी कृषि, हेल्थकेयर, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में रिसर्च को प्राथमिकता दे रही है, जिससे प्रदेश और देश के विकास को नई दिशा मिलेगी।
रिसर्च लिगेसी को यूपी में विस्तार
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मजबूत रिसर्च विरासत में 21,000 से अधिक स्कोपस-इंडेक्स्ड पब्लिकेशन्स, 5,300 से अधिक पेटेंट, 90 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी फंडेड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अब यही रिसर्च कल्चर यूपी कैंपस में भी स्थापित किया जा रहा है।
छात्रों को मिलेगी करोड़ों की स्कॉलरशिप
सत्र 2026–27 में सीयू यूपी 50 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान करेगी। इसके अलावा वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सीवी रमन स्कॉलरशिप के तहत 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त छात्रवृत्ति की घोषणा भी की गई है।
सीयू यूपी एआई, इनोवेशन, स्टार्टअप और ग्लोबल एजुकेशन के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के छात्रों को वर्ल्ड-क्लास रिसर्च और करियर अवसर मिलेंगे और प्रदेश को डिजिटल व तकनीकी विकास की नई पहचान मिलेगी।