यूपी : भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द, रेलवे के अधिकारियों ने किया फिजिकल सर्वे

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पांडे 

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में आए दिन जाम को लेकर हो रही समस्याओं से लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है,रेलवे के अधिकारियों ने हावड़ा दिल्ली रूट की सबसे व्यस्ततम रेलवे फाटक भरवारी का गुरुवार को निरीक्षण किया है,अधिकारियों के निरीक्षण से कस्बे के लोगों में दुकान और मकान टूटने को लेकर दहशत व्याप्त है।

भरवारी रेलवे फाटक पर प्रतिदिन लगन वाले भीषण जाम में अक्सर लोग फंस जाते हैं। ऐसे में जाम के चलते रेलवे फाटक बंद न होने से ट्रेने भी लेट हो जाती है और ट्रेने आगे के स्टेशन पर निर्धारित समय पर नहीं पहुँचती है। रेलवे फाटक पर लग रहे जाम को लेकर गुरुवार को रेलवे विभाग व PWD के अधिकारियों ने फिजिकल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता PWD राकेश गोयल ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण किए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जिसमें रेलवे फाटक से दोनों ओर 350 मीटर की लम्बाई होगी और रेलवे ओवरब्रिज की चौड़ाई 19.5 मीटर होगी। साथ ही ऊँचाई 7 मीटर होगी। इस सब नापों का सर्वे कर रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जिले के डीएम को भेजा जायेगा। डीएम से एन ओ सी मिलने के बाद इसके टेंडर की प्रकिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग चार महीने बाद ही इस पर कोई कार्य शुरू किया जा सकेगा।

इस दौरान जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में वार्ता की एवं व्यापारियों एवं भरवारी की जनता का किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं किए जाने का  अनुरोध भी किया,नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने बताया कि जन उद्योग व्यापार संगठन लगातार भरवारी की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहा है।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रेलवे प्रयागराज मंडल अनंत प्रकाश पांडे, PWD के जेई दीपक कुमार, सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेलवे विभाग आशुतोष यादव,ब्रम्ह प्रकाश पाण्डेय, भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव व आरपीएफ चौकी के कर्मचारी मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.