रिपोर्ट – कुलदीप पंडित
बागपत – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें 89.55 प्रतिशत हाईस्कूल तथा 82.60 प्रतिशत इंटर के विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर बागपत का परचम लहराया हैं। यहां बागपत के बड़ौत कस्बे में स्तिथ श्री राम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट विशु चौधरी ने टॉप करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान किया प्राप्त
आपको बता दे कि यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें बड़ौत के श्री राम इंटर कॉलेज के छात्र विशु चौधरी ने प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। विशु चौधरी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं|
अपने टीचर और परिवार को दिया श्रेय
विशु चौधरी का कहना हैं कि, इसका श्रेय वह अपने टीचर और परिवार को देना चाहता हैं। वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल हैं। स्कूल में जमकर ढोल बजाए जा रहे है और मिठाई खिलाकर स्वागत किया जा रहा है।