KNEWS DESK- महाराष्ट्र के जलगांव से छेड़छाड़ की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां केन्द्रीय मंत्री की बेटी से साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। जलगांव के मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में केन्द्रीय मंत्री की बेटी अपनी सहेलियों के साथ मुक्ताई यात्रा देखने गई थी। यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने मोबाइल से मंत्री की बेटी व उसकी सहेलियों के वीडियो बनाने शुरु कर दिए और छेड़छाड़ करने लगे। मोबाइल से वीडियो बनाता देख मंत्री की बेटी के साथ गए सुरक्षा गार्ड ने युवकों को रोका तो वे सभी सुरक्षा गार्ड से भिड़ गये। इस घटना के बाद वहाँ हड़कंप मच गया।सुरक्षा गार्ड ने सभी के मोबाइल जब्त कर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मुक्ताई नगर थाने में पॉक्सो एक्ट, मोलेस्टेशन और आईटी एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और 6 युवकों की तलाश जारी कर दी।
केन्द्रीय मंत्री ने की सख्त कार्रवाई की मांग- केंद्रीय मंत्री ने इस घटना के बाद कहा, “अगर एक मंत्री की बेटी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बेटियों और बहनों केसाथ क्या होता होगा? महाराष्ट्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी जानकारी दी है।