केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम योगी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधे लगाए, पीएम मोदी ने शुरू किया था अभियान

KNEWS DESK – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधे लगाए।

एक पेड़ मां के नाम के तहत सीएम योगी ने लगाया पेड़, पीएम मोदी ने शुरू किया  था अभियान - MH One News

‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत अभियान

आपको बता दें कि देशवासियों को ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से बचाने के लिए पूरे देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने लखनऊ में पौधे लगाए|

देश भर में करीब 140 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे

इस कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश भर में करीब 140 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे।