रिपोर्ट – विनोद चौधरी
राजस्थान – हनुमानगढ़ से जहां जिले के खिलाड़ियों को राजीव गांधी स्टेडियम में मल्टीपर्पज इंडोर हॉल की सौगात मिली है। केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को खेलो इंडिया योजनांतर्गत 3.99 करोड़ रुपए से तैयार हॉल का वर्चुअल लोकार्पण किया।
बता दें कि समारोह में जिला कलेक्टर काना राम ने बताया कि 2021 में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इंडोर हॉल का निर्माण कार्य रुडसिको एजेंसी द्वारा 14345 वर्गफुट में किया गया है। यहां पीयू सिंथेटिक फ्लोर पर बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस के खिलाड़ी खेल को निखार सकेंगे। इसके साथ ही महिला—पुरूष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग शौचालय, 2 चैजिंग रूम, 2 शॉवर रूम, कोच रूम, ऑफिस, स्टोर और स्वागत कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं है।