प्रदेश भर में आयोजित यू-सेट की परीक्षा सफलतापूर्वक हुई संपन्न, करीब 19 हजार युवाओं ने इसके लिए किया था आवेदन

रिपोर्ट – कान्ता पाल

 उत्तराखंड – कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश भर के 38 केंद्रों पर करायी गई | यूसेट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से से समाप्त हो गई। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने यूसेट परीक्षा के लिए 16 शहरों में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों से यूसेट की परीक्षा देकर आए ,अभ्यर्थियों का कहना है उन्हें लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर और तैयारी कर रहे थे। परीक्षा प्रश्नपत्र भी काफी सरल आया था।

वही यू-सेट सचिव कुमाऊं विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि यूसेट परीक्षा के लिए 18 हजार 913 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 16,638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है| जबकि 2275 अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे। करीब छह वर्ष बाद होने जा रही परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा में करियर बनाने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है। परीक्षा परिणाम जनवरी माह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा।  परीक्षा को लेकर प्रदेश के शिक्षित युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। यही कारण है, कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर तलाश रहे करीब 19 हजार युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है।

About Post Author