कौशाम्बी जिले में एडमिशन कराने गई दो किशोरियां नहीं लौटी घर, परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय

उत्तर प्रदेश – यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूल में एडमिशन कराने गई दो किशोरियां घर वापस नहीं लौटी, किशोरियों के घर वापस नहीं आने पर परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।

प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने का दबाव, नहीं मानी तो कर दी हत्या; फिर लाश  लेकर घूमता रहा | Kaushambi News woman murder due to refusal to convert  religion | TV9 Bharatvarshकिशोरियों के वापस नहीं लौटने पर पुलिस को दी सूचना

आपको बता दें कि मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली दो किशोरियां एक कक्षा 7 और दूसरी कक्षा 8 में एडमिशन लेने के लिए करारी थाना क्षेत्र के बैसकांटी स्थित कालेज में शुक्रवार को गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी| देर शाम तक किशोरियों के वापस नहीं लौटने पर दोनों किशोरियों के परिजन परेशान हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।

साइकिल और स्कूल बैग मिला गांव के बाहर

पीड़ित परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई | जांच के दौरान पुलिस को दोनों किशोरियों की साइकिल और स्कूल बैग गांव के बाहर मिला है, पुलिस कई एंगल से इसकी छानबीन कर रही है।