रिपोर्ट – कुलदीप पंडित
बागपत – उत्तर प्रदेश के बागपत में आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को ठीक कर रहे दो लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों में एक आदमी को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस के अधिकारी समझाने में जुटे हैं |
विद्युत लाइन में करंट आने के कारण दर्दनाक मौत
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला दोघट थाना क्षेत्र की भड़ल गांव का है, जहां हाई टेंशन की विद्युत लाइन तेज आंधी तूफान के कारण टूट गई थी, और आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गई थी। इसी विद्युत लाइन को ठीक कर रहे विद्युत विभाग के दो संविदा कर्मी तेजेंद्र और पर्वेंद्र कि अचानक विद्युत लाइन में करंट आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।
कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग
ग्रामीणों ने दोनों संविदा कर्मियों का शव सड़क पर रखकर भारी हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, और घटनास्थल पर जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता के आने के बाद ही शव उठने की बात कहते रहे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने विद्युत लाइन छोड़ने वाले कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने और परिजनों को 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की |