उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों का टूटा सब्र बांध, सड़कों पर उतर कर लगाया जाम

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – यूपी के हमीरपुर जिले में डीएपी खाद की भारी कमी के कारण किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण अन्नदाता कहा जाने वाला किसान परेशान हैं, जिसके कारण अन्नदाता कहे जाने वाले किसान परेशान हैं। सुबह से समितियों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हजारों किसान कठिन मेहनत के बाद भी समय पर खाद नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

समितियों के चक्कर लगा रहे किसान

आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में पिछले कई दिनों से हजारों किसान खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद भी समय से खाद नहीं मिल पा रही है। पिछले कई दिनों से किसान खाद के लिए रोज तड़के ही समिति के बाहर पहुंचकर डेरा जमाए हैं, इन सब के बावजूद भी खाद न मिलने पर किसानों का सब्र टूट गया, जिसके कारण किसान हंगामा करते हुए नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया है और अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।

समितियों में डीएपी खाद को लेकर मारामारी

इन दिनों सहकारी समिति और क्षेत्रीय सहकारी समितियों में डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची हुई है। समितियों में किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है, सुबह से किसानों को खाद के लिए लाइन में लगने के बाद शाम होते-होते उन्हें खाद नहीं मिल रही है। किसानों ने बताया कि भूखे-प्यासे लोग खाद के लिए समितियों के बाहर लाइनें लगाते हैं और जब बारी आती है, तो खाद खत्म होने का ऐलान कर दिया जाता है, जिससे किसानों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन लाइन में लगे किसानों पर दोहरी मार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस के जवान किसानों पर हरी लकड़ी से पिटाई करते हुए दिखाई दिए थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.