परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने राणा सांगा को बताया राष्ट्र पुरुष

KRISHANKANT PANDEY-

बलिया – भाजपा का जिलाध्यक्ष लखनऊ से बनने के बाद पहली बार बलिया आने के दौरान जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि आज पहली बार कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह देखा हूँ। यह उत्साह देखकर कह सकता हुँ कि आने वाले 2027 विधान सभा के चुनाव में बलिया जिले की सातों विधान सभा सीट पर कमल का फूल खिलेगा।

सम्मान समारोह के दौरान उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़

वहीं बलिया भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में आये यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा बाबर को राणा सांगा ने लाया था के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी जानबूझ करके इस तरह का बयान अपने नेताओं से सांसदों से दिलवाती रहती है। पहले भी जो भारत माता को डायन कहा था उसको भी समाजवादी पार्टी महिमा मंडन करती थी। जो भारत के जो राष्ट्र पुरुष हैं भारत के राष्ट्र नायक हैं। भारत जिस पर स्वाभिमान करता है। ऐसे लोगों पर बयानबाजी करके समाजवादी पार्टी जानबूझ करके एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ये काम करती है। समाजवादी पार्टी को ऐसे सांसद पर एक्शन लेना चाहिए। राणा सांगा राष्ट्र पुरुष है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.