हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली जा रही ट्रेन पटरी से उतरी , जान मान की कोई हानि नहीं

KNEWSDESK– देश की राजधानी दिल्ली में  एक लोकल ट्रेन पटरी से डिरेल हो गई। उस समय ट्रेन में लोग सवार थे हालांकि राहत की बात ये है कि जान मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ट्रेन हरियाणा के  पलवल से नई दिल्ली की तरफ जा रही थी ।  प्रगति मैदान के पास लोकल ट्रेन पटरी से  डिरेल हो गई । इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा । अब इस मामले की जाँच की जाएगी । जिस समय ये घटना हुई उस वक्त ट्रेन लोगों से भरी हुई थी लेकिन  ये कह सकते हैं कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया  है।

रेलवे के डीसीपी ने बताया कि दिल्ली के भैरो मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । और आगे बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे ।

ट्रेन हादसे का है एक लम्बा इतिहास

दो जून 2023 को ओडिशा बालेश्वर के बाहनगा में एक भयावह हादसा हुआ था । इस हादसे में द्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की मौत हो गई थी । ये एक दर्दनाक मंजर था जिसे पूरे देश ने देखा । आपको पता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसे में तीनों ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी ।  इस हादसे के बाद रेल मंत्री ने घटना का जायजा लिया था ।