रिपोर्ट – रितेश चौहान
बदायूं – बारिश के पानी से प्रदेश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है| वहीं बदायूं गंगा नदी के संवेदनशील स्थलों पर बाढ़ विभाग द्वारा कार्य कराया गया, जिससे सैकड़ों गांव बाढ और कटान की स्थिति से सुरक्षित हुए हैं लेकिन राम गंगा के बढ़ते जलस्तर ने हजरतपुर थाना क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी है|
गांव वासियों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना
बता दें कि बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र में दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में हैं| इन गांव वासियों को आने-जाने का एक ही मार्ग है, जिससे होकर हजरतपुर वाया बदायूं जाना होता है| हजरतपुर पर बने रामगंगा पुल पार करते ही सड़क पानी में डूब चुकी है| हजरतपुर से शाहजहांपुर जिले को जोड़ती इस सड़क पर काफी आवागमन होता है, इन गांवों के वासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| कोई बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती, कृषि भूमि भी जलमग्न हो गई है| फसल चौपट हो रही, गत दो दिन पहले एक बाइक सवार इस रास्ते पर बाढ के पानी में डूबने से मौत हो गयी थी|
तमाम गांवों बाढ की चपेट में
वहीं आपको बता दें गत वर्ष भी इधर के दर्जनों गांवों का संपर्क दो महीने भर टूटा रहा लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और फिर तमाम गांवों बाढ की चपेट में हैं आवागमन बाधित है