रिपोर्ट – रीतेश चौहान
उत्तर प्रदेश – बदायूं में जल चढ़ाकर कर घर वापस आ रहे कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी| जिसमें एक कांवडिये की मौके पर मौत हो गयी जबकि हादसे में तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है|
पूरे जत्थे ने सुबह पटना देवकली मंदिर पर चढ़ाया था जल
आपको बता दें कि बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र के रसूला गांव के रहने वाला कामेश पुत्र नवाब सिंह अपने 30-35 गांव के साथियों के साथ 3 अगस्त की शाम को ट्रैक्टर ट्राली एवं डीजों के साथ भागीरथी कछला गंगाघाट से जल भरकर शाहजहांपुर जिले के देवकली पटना मंदिर पर जल चढ़ाने गये थे| पूरे जत्थे ने सुबह-सुबह वह पटना देवकली मंदिर पर जल चढ़ाया और जल चढाकर अपने गांव के कांवडियों का जत्था वापस ट्रैक्टर ट्रालियों से घर जा रहा था कि इसी बीच थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अलापुर रोड कुलचौरा गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी| इस हादसे में कामेश पुत्र नवाब सिंह की मौके पर ही जनरेटर के नीचे दबकर मौत हो गई|
सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
जबकि इसी घटना में ओमेंद्र पुत्र रामवीर, अजीत पुत्र अनार सिंह निवासी रसूला, मुकेश निवासी गरुईया थाना वजीरगंज तीन लोग गंभीर घायल हो गए| सभी घायलों को पुलिस एवं एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया| कामेश को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने कामेष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|