रिपोर्ट: प्रशांत सोनी
कासगंज, जनपद कासगंज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां कासगंज अतरौली मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक पर सवार तीनों को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कासगंज अतरौली मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ सदर मय पुलिस वल के मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
आपको बता दें कि घटना कासगंज अतरौली मार्ग स्थित गांव नगला गुलाबी के पास ही है. बताया जाता है कि जनपद अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव भूडिया का रहने वाला निखिल अपनी पत्नी रानी व मौसेरे भाई आकाश के साथ कासगंज बाजार करने आ रहा था. जैसे ही उसकी बाइक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला गुलाबी के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे निखिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते इलाका पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनों घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी पर पहुँचे आक्रोशित परिजनों ने कासगंज अतरौली मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ सदर मय पुलिस वल के मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।