रिपोर्ट – अमित द्विवेदी
उत्तर प्रदेश – फतेहपुर में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आज यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई, खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे के ऊपर हुए हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है|
बस में सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
आपको बता दें कि हादसा खागा कोतवाली क्षेत्र के पास उस वक्त हुआ जब अजमेर से टूरिस्ट बस यात्रियों को लेकर वापस कोलकाता लौट रही थी कि तभी कोहरे में ड्राइवर को अंदाजा नहीं हुआ और बस नजदीक खड़े ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बता दें की बस में करीब 40 लोग सवार थे| हादसे की खबर लगते ही पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है बाकी यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं |
बता दें कि सभी कोलकाता के रहने वाले हैं और अजमेर से वापस कोलकाता लौट रहें थे कि तभी खागा नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से हादसे का शिकार हो गए।