रिपोर्ट – सुशील चौधरी
मथुरा – पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह आज मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय पहुंचकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ओर जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए|
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने तैयारियां शुरु
आपको बता दें कि 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का 5251 प्रकटोत्सव श्री कृष्ण जन्मभूमि में भव्यता के साथ मनाया जायेगा, कृष्ण जन्माष्टमी के इस भव्य आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिसकी तैयारियों की बैठक के लिए आज पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जन्म उत्सव में किसी प्रकार की कोई कभी ना हो और श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो उसको लेकर दिशा निर्देश दिए|
जिले के अधिकारियों और साधु संतों के साथ विचार विमर्श
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विकास तीर्थ परिषद की ओर से भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को बड़ी भव्यता दिव्यता के साथ मनाया जाएगा, भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव को कैसे और भव्य दिव्य बनाया जाए उसके लिए आज बैठक की गई है| जिले के अधिकारियों के साथ और साधु संतों के साथ विचार विमर्श किया गया है| इस बार भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े अनोखे तरीके से और दिव्यता के साथ मनाया जाएगा|
जन्मोत्सव को लेकर जो व्यवस्थाएं की जाएगी वह तीर्थ विकास परिषद और प्रशासन की मदद से व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाएगा| जन्माष्टमी उत्सव को भव्यता और दिव्यता से मनाने के लिए जो भी पैसा खर्च होगा उसका इंतजाम किया जा रहा है| किसी तरह की कोई कमी ना रहे उसका ध्यान रखा जा रहा है|