UMESH AWASTHI-औरैया के अजीतमल हाईवे पर वाहन चलाना अब और महंगा हो गया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर नई दरों को लागू कर दिया गया है। नई दरों के बढ़ने से बड़े वाहनों पर 10 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उन्हें जेब ढीली करनी पड़ेगी।इटावा-चकेरी हाईवे पर पड़ने वाले अनंतराम टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों की वसूली 31 मार्च की आधी रात से ही शुरू हो गई। जिले में अनंतराम टोल प्लाजा पर छोटे वाहनों को एक तरफ के सफर पर राहत मिली है। वहीं वापसी करने वाले वाहनों को पांच रुपये अतिरिक्त वहन करना पड़ा।
बड़े वाहनों में 10 से लेकर 30 रुपये तक टोल की दरों में इजाफा हुआ है। 20 किमी. के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए बनने वाले मासिक पास के लिए लोग पहले 340 रुपये देते थे। अब उस मासिक पास के लिए भी वाहन स्वामियों को 350 रुपये देने पड़ रहे हैं।टोल की दरों में इजाफा के बाद इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि टोल दरें बढ़ने के साथ माल वाहक वाहनों के भाड़े में भी ट्रांसपोर्टर बढ़ोतरी करेंगे। कैश देकर निकलने वाले वाहनों स्वामियों को और भी जेब हल्की करनी पड़ी। उन्हें अनंतराम टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुनी टोल फीस देनी पड़ी।
अनंतराम टोल प्लाजा के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सत्यवीर यादव ने बताया कि टोल प्लाजा से रोज औसतन 17 हजार वाहन निकलते हैं। टोल शुल्क की नई दरों को लागू कर दिया गया है।

किस वाहन को कितना देना पड़ेगा टोल टैक्स
- कार, जीप, हल्के वाहन की वर्तमान दर 110 रुपये, नई दर भी 110 रुपये, लेकिन वापसी दर 160 से बढ़कर 165 रुपये हुआ।
- हल्के वाणिज्यिक, लगेज वाहन, मिनी बस की वर्तमान दर 175 रुपये, नई दर 180 रुपये।
- बस व ट्रक की मौजूदा दर 365 रुपये, नई दरें 375 रुपये।
- थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन वर्तमान दर 395 रुपये, नई दर 410 रुपये।
- फोर से सिक्स एक्सल वाहन की वर्तमान दर 570 रुपये, नई दर 590 रुपये।
- सेवन एक्सल या अधिक ओवरसाइज वाहन की वर्तमान दर 695 रुपये, नई दर 720 रुपये।