हमें सेवईंया खिलाने के लिए आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी…. बयान देकर फिर चर्चा में आये CO अनुज चौधरी

KNEWS DESK- अपने बयानों और कार्रवाई करने के तरीकों से अक्सर चर्चा में रहने वाले संभल CO अनुज चौधरी ने फिर से ऐसा बयान दिया कि चारों तरफ उनकी फिर से चर्चा होने लगी। दरअसल पीस कमेटी का आयोजन बुधवार को दोपहर संभल में हुआ था। पीस कमेटी की बैठक में हिंदू पक्ष, मुस्लिम पक्ष और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। इसी बीच मुस्लिम पक्ष की तरफ से ईद में सभी को सेवईया खिलाने की बात कही गयी, जिसके उत्तर में सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर हमें आप ईद की सेवईया खिलाओगे तो बदले में आपको भी हमारी तरफ से गुझिया खानी पड़ेगी। मन में कड़वाहट लेकर आप भाईचारे की बात नहीं कर सकते।

अनुज चौधरी के इस बयान के बाद फिर से सियासत में गरमा-गरमी आ गई है। बुधवार को संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करना था। उनकी टिप्पणी निष्पक्ष थी, उन्होंने आगे कहा कि यदि मेरा बयान इतना गलत था, तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था। उन्होंने मुझे सजा क्यों नहीं दिलाई?

पीस कमेटी की बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने पूर्व के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य अपमान करना नहीं था, बल्कि सभी धर्मों के त्योहारों का सम्मान करने के महत्व पर जोर देना था। जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार वाले बयान पर अनुज चौधरी ने पीस कमेटी के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा हमेशा से उद्देश्य रहा है कि हम जहां भी रहें, शांति भंग न हो।

पीस कमेटी ने लिया नमाज को लेकर बड़ा फैसला

बुधवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने ईद की नमाज को लेकर बड़ा फैसला किया है। प्रशासन ने कहा है कि ईद की नमाज किसी भी कीमत पर घर की छतों और सड़कों पर नहीं अदा की जाएगी। अलविदा और ईद की नमाज केवल मस्जिद, ईदगाह और निर्धारित जगह ही पढ़ी जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.