SHIVENDRA DWIVEDI- धार्मिक नगरी अयोध्या में 21 और 22 मार्च को ‘टाइमलेस अयोध्या लिटरेचर एंड आर्ट्स फेस्टिवल’ की मेजबानी करेगी। राजसदन में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव अयोध्या राजघराने के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के संयोजन और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से होगा।
इसमें साहित्य, संगीत, काव्य, नृत्य और आध्यात्मिकता के क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।इस कार्यक्रम मे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं। और योगी आदित्यनाथ ने इस कारण उपक्रम का उद्घाटन भी किया वही कार्यक्रम के सह-निदेशक यतींद्र मोहन मिश्र ने बताया कि यह उत्सव अयोध्या की समृद्ध धरोहर और कला को देश-दुनिया के सामने लाने का सुनहरा अवसर है। जिसका कल मुख्यमंत्री जी उद्घाटन करेंगे।
इसका उद्देश्य नगरी की धार्मिक पहचान के साथ-साथ उसकी हस्तकला, संस्कार और बौद्धिक परंपराओं को उजागर करना है। कार्यक्रम में कवि प्रसून जोशी, इतिहासकार विक्रम संपथ,फिल्म निर्माता चंद्र प्रकार द्विवेदी और शास्त्रीय नृत्यांगना मंजर वंदी मुख्य आकर्षण होंगे। लोक गायिका मालिनी अवस्थी और शास्त्रीय गायिका विद्या शाह भी अपनी प्रस्तुतिय समां बांधेंगी।