रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – आज यानी 1 जुलाई से देश भर में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसमें तीन नए कानूनों में बदलाव कर उसको लागू किया गया है। सरकार का मानना है कि अंग्रेजों के बने हुए इन कानूनों में आज के समय के मुताबिक बदलाव किया गया है, जहां एक ओर आम नागरिक को सुलभ न्याय दिलाने पर जोर दिया गया है। वहीं अपराधी को कड़ी सजा का प्रावधान भी किया गया है।
सभी प्रदेशवासियों को दी बधाइयां
बता दें कि नए कानूनों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस अधिकारियों व मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करी, इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को बधाइयां दी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया।
अब न्याय पाने की प्रक्रिया को सुलभ किया गया
उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए अब न्याय पाने की प्रक्रिया को सुलभ किया गया है। वहीं प्रदेश में भी इसकी तैयारी पूर्व में कर ली गई थी और आज रात 12:00 से इसको लागू भी कर दिया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इसके लिए 20 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया है। जिससे इन कानूनों को लागू करने में सहूलियत रहे।