रिपोर्ट – शानू कुमार
उत्तर प्रदेश – बरेली में तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम और ऑल्टो कार की आमने सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई| जबकि एक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है कार में सवार 4 युवक थे जो कि बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे| घटना की जानकारी होने पर आसपास के स्थानीय और पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शवों को कार काटकर निकाला, एक्सिडेंट के बाद रोड पर दोनों और जाम लगा गया।
बता दें कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास एक डीसीएम बरेली शहर की तरफ आ रहा था जबकि शाही थाना क्षेत्र के रहने वाले कार से दिल्ली रोड की तरफ जा रहे थे। कार में कामरान, जुनैद, सोनू, ताजीम सवार थे, डीसीएम और कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार सवार 3 की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है| बताया जा रहा है कि कार सवार 3 युवक मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है|
पुलिस डीसीएम चालक की तालाश में लगी
घटना होने पर बमुश्किल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार को हटाया गया, डीसीएम में कार बुरी तरह घुस गई थी जिससे कि क्रेन की मदद से उसको हटाया गया| वहीं घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, वहीं पुलिस डीसीएम चालक की तालाश में लगी हुई है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।