KNEWS DESK- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए हज़ारों परिवारों के घर के सपने को साकार किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहरी और ग्रामीण आवास योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास और प्लॉट आवंटन पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री ने इसे केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “सपनों के सच होने का क्षण” बताया। उन्होंने मंच से लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन उन परिवारों के लिए ऐतिहासिक है जो वर्षों से अपने घर की चाह में थे। डबल इंजन की सरकार आपके सपनों को ज़मीन पर ला रही है। मकान और प्लॉट आवंटन पत्र आपके सपनों का दस्तावेज़ है।”
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत प्रदेश के 58 गांवों के 3884 परिवारों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गरीबों को 30 गज के प्लॉट दिए गए हैं।
शहरी योजना के लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, जो उन्हें अपने मकानों पर कानूनी अधिकार दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम में मौजूद लाभार्थियों के साथ सेल्फी भी ली और कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बना। मैं सभी परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं, खासकर हमारी बहनों को जो अब घर और प्लॉट की मालिकन बनेंगी।”
सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के लिए की गई पहलों की सराहना करते हुए कहा, “पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना जीवन गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित किया है। हर गरीब के सिर पर छत हो, यह हमारा संकल्प है।” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारें मिलकर हर गरीब को मकान का मालिक बनाने के मिशन पर काम कर रही हैं।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने गरीबों के नाम पर केवल घोषणाएं कीं, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं उतारा। “कांग्रेस के राज में लोगों को झूठे वादे मिले, लेकिन हमारी सरकार में घर की चाबी और मालिकाना हक मिल रहा है।”
सीएम ने यह भी बताया कि नए प्रावधानों के तहत महिलाओं को संपत्ति में मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिससे नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।