इस बार का चुनाव संविधान मानने और न मानने वालों के बीच : सपा मुखिया अखिलेश यादव

रिपोर्ट – रईस अल्वी 

संभल – समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव संविधान मानने और न मानने वालों के बीच है| नाम बदलने से जरूरी है, लोगों को नौकरी मिले| आप सरकार बदल दो नाम अपने आप बदल जाएगा| पीएम मोदी पर परिवार के लालू यादव के अटैक पर कहा कि परिवार वालों से बीजेपी वोट न मांगे सबका परिवार है| यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि ये जनता की सेवा को नहीं है| वहीं उन्होंने शफीकुर्रहमान बर्क के परिवार से हमदर्दी जताते हुए उनके परिवार के पक्ष में जल्द फैसला लेने की बात कही है।

बता दें कि अखिलेश यादव संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे| जहां उन्होंने चुनाव को संविधान मानने और न मानने वालों के बीच बताया आगरा में मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से जरूरी है, लोगों को नौकरी मिले पेपर लीक न हो | उन्होंने आगरा की मेट्रो को समाजावादियों की मेट्रो बताया| वहीं उन्होंने कहा कि आप सरकार बदल दो इनका नाम अपने आप बदल जाएगा| धनंजय सिंह और तौकीर रजा को दोषी सिद्ध होने पर अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया| यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि ये विस्तार जनता से वोट लेने को इससे जनता का भला नहीं होगा|

पलटा-पलटी से जनता का भला होने वाला नहीं – अखिलेश यादव (सपा मुखिया)

पीएम मोदी पर लालू के परिवार पर अटैक और बीजेपी के पलटवार पर कहा कि बीजेपी वाले परिवार वालों से वोट न मांगें टिकट न दें परिवार सबका हैं| हमारा भी परिवार है नीतिश कुमार और ओमप्रकाश राजभर के दल बदलने पर कहा कि पलटा-पलटी से जनता का भला होने वाला नहीं है| लोकसभा चुनाव को दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी होने की उन्होंने बात कही है| वहीं इंडिया गठबंधन के पीएम के चेहरे के सवाल पर कहा कि परिणाम आने के बाद पीएम तय होगा।