जाको राखे साइयां मार सके न कोय को चरितार्थ करती कौशांबी की ये घटना, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन लेकिन खरोंच तक न आई

KNEWS DESK- यूपी के कौशाम्बी जिले में एक लड़की के ऊपर जाको राखे साइयां, मार सके न कोय वाला दोहा बिल्कुल सटीक बैठता है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार देर रात एक चामत्कारिक मामला सामने आया है, जहां एक युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गई और युवती के ऊपर से ट्रेन का इंजन और चार डिब्बे गुजर गए। ट्रेन के नीचे लड़की के आ जाता देख ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और रेल कर्मचारी एवं रेलवे पुलिस ने युवती को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल लिया और युवती की जान बच गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है जहा प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकने वाली अनवरगंज कानपुर से गोरखपुर जाने वाली 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस भरवारी रेलवे स्टेशन के नज़दीक पहुंची तभी एक युवती ट्रेन के आगे कूद गई, ट्रेन युवती के ऊपर से गुजरने लगी।

घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ के जवान

लेकिन ट्रेन के लोको पायलट ने सजगता से ट्रेन को रोक दिया लेकिन तब तक ट्रेन का इंजन और चार डिब्बे युवती के ऊपर से गुजर गए।ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी, सूचना के बाद रेलवे पुलिस और रेल कर्मचारी पहुंचे और युवती को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल लिया, जिससे युवती की जान बच गई। युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह करारी थाना क्षेत्र के बंधवा की रहने वाली है, पुलिस ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दे दी, युवती को भरवारी चौकी पुलिस अपने साथ ले गई है।