KNEWS DESK – देहरादून के ऐतिहासिक क्लॉक टावर से चोरी की एक नई घटना ने शहर को हिला दिया है। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब क्लॉक टावर से घड़ियों के पैनल और वायर चोरी हो गए। क्लॉक टावर, जो शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है और जिसकी 6 साइड्स पर घड़ियां लगी हुई हैं, अब काफी समय से अपनी टिक-टिक की आवाज खो चुका है।
वायर और पैनल की वजह से घड़ी की आवाज बंद
बता दें कि इस घटना की जानकारी तब मिली जब स्थानीय निवासियों ने देखा कि क्लॉक टावर की घड़ियां अब सही समय नहीं दिखा रही हैं। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जांच की गई तो पता चला कि चोरी की गई वायर और पैनल की वजह से घड़ी की आवाज बंद हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह चोरी पुलिस की पिकेट और सीसीटीवी निगरानी के बावजूद हुई है।
तीसरी बार चोरी की घटना
यह क्लॉक टावर में तीसरी बार चोरी की घटना है। इससे पहले भी दो बार इस ऐतिहासिक स्थल से चोरी हो चुकी है। नगर निगम के नगर आयुक्त, गौरव गोयल ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “हमने अपने इंजीनियरों से बात की है और उन्होंने पुष्टि की है कि चोरी हुई है। सारी वायरिंग और पैनल चोरी कर लिए गए हैं। एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।”
पुलिस और नगर निगम की जांच
देहरादून के एसएसपी, अजय सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से तहरीर आई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “क्लॉक टावर के सभी डोर और चैनल लॉक हैं और उनकी चाबियां नगर निगम के पास रहती हैं। चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे घटना स्थल का निरीक्षण करें और ताले खुलने या अन्य किसी खराबी की जांच करें।”
सवालों के घेरे में सुरक्षा इंतजाम
चोरी की बार-बार घटनाओं ने न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं बल्कि नगर निगम के इंतजामों पर भी गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों और नेताओं ने मांग की है कि इस ऐतिहासिक स्थल की सुरक्षा को पुख्ता किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।