कोरोना पॉजिटिव निकलने से शुक्लागंज में मचा हड़कंप

रिपोर्ट द्विजेन्द्र मिश्रा

शुक्लागंज, उन्नाव।न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी कई दिनों से जुकाम, बुखार से पीड़ित थी। एंटीजन जांच की गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कोरोना की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। वहीं पूरे स्टॉफ की जांच की गई लेेकिन अन्य सभी स्वस्थ्य पाये गये।पीएचसी में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत 35 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल कम्पाउंड में रहती है। वह कई दिनों से बीमार चल रही थी। सोमवार को पीएचसी में एलटी अमित कुशवाहा ने एंटीजन किट से स्वास्थ्य कर्मी महिला की जांच की। जिस पर उसे कोविड की पुष्टि हुई। कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन उसके संपर्क में आने वाले 8 लोगों को रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। जहां सभी स्वस्थ्य निकले। महिला स्वास्थ्य कर्मी की आरटीपीसीआर के नमूने लेकर जांच के लिये भेजे गये। जिसके बाद उसे कोविड नियमों के तहत होम आइसोलेट किया गया। वहीं शुक्लागंज में कोविड का केस मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

दरअसल आपको बता दें कि जहां पर पूरे देश में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं पर आज एक उन्नाव के शुक्लागंज में एक संक्रमित मामला निकलकर आया सामने आया है, शुक्लागंज में कोविड का मामला निकलने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. कोविड संक्रमित निकली स्वास्थ्य कर्मी महिला को क्वारंटीन कर दिया गया है.

 

About Post Author